केकड़ी 13 सितंबर(पवन राठी) सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने जीवन के विकास में अभिनव योगदान के लिए अपने विद्यालय के शिक्षकगणों के प्रति कृतज्ञता प्रगट करते हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अभिनंदन’ का आयोजन किया। जिसमें कक्षा छह से बारह तक के विद्यार्थियों द्वारा लोक संस्कृति से जुड़े गीत-संगीत, नृत्य व खेलकूद के कई शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कक्षा बारह के विद्यार्थियों ने गणपति एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्रा सुनिधि जांगीड़ ने “गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर” गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात कक्षा छह से बारह तक के छात्र-छात्राओं ने “यह जिंदगी चल पड़ी है”, “रट्टा मार”, “तुझमें रब दिखता है”, “छोड़ मम्मी का हाथ चला मैं गुरु के साथ” गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए कई खेलकूद भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के बीच हिंदी व अंग्रेजी भाषा के दो ग्रुप बनाकर रोचक वादविवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें हिंदी की महत्ता व अंग्रेजी की उपयोगिता पर गरमा गरम बहस का नज़ारा देखते ही बना। कार्यक्रम का संयोजन विद्यार्थियों द्वारा ही किया गया, जबकि मंच संचालन कृतिका तिवारी, हर्ष जैन, इशिता अग्रवाल, अंशुल लोधा एवं अक्षत जैन ने किया।
कार्यक्रम के दौरान सत्र 2021-22 में विद्यालय के छात्र रहे अमन रंगरेज द्वारा नीट परीक्षा 2022 के अंतर्गत ऑल इंडिया में 2233वी रैंक व ओबीसी वर्ग में 658वी रैंक हासिल करने तथा सत्र 2020-21 की छात्रा तनवी शर्मा का बीएचएमएस में चयन होने पर संस्था की ओर से दोनों विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी व सदस्य सुकेश गंगवाल भी अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सचिव आनन्द सोनी ने सभी बच्चों से अपील की कि वे अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए अनुशासित रहें एवं शिक्षकों की मदद से जीवन के निर्माण व उसकी गरिमा बनाए रखने के प्रति जागरूक बनें। निदेशक अजय जैन व प्रधानाचार्य एस एन खण्डेलवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्यालय के सभी शिक्षकगणों को पेन व पिपरमिंट तुलसी का पौधा भेंट किया।