अजमेर ! सोफिया गर्ल्स कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा ईच वन टीच वन कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज छात्राओं एवं वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल द्वारा जरूरतमंद छात्र व छात्राओं को निशुल्क शिक्षा हेतु प्रतिदिन एक घंटा शिक्षा प्रदान की जाति है| प्राचार्य प्रोफेसर सिस्टर पर्ल ने बताया की कोविड-19 के बाद यह कार्यक्रम पुनः प्रारंभ किया गया इससे पहले भी कई वर्षों से यह कार्यक्रम सोफिया गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं द्वारा चलाया जाता रहा है
क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए राष्ट्रीय सेवा इकाई की छात्राओं के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया अभिभावकों से बातचीत की गई प्रतिदिन कॉलेज परिसर में शाम 4 से 5 बजे तक निशुल्क अध्ययन हेतु आमंत्रित किया गया जिसमें करीबन 82 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। इन छात्र-छात्राओं को सोफिया कॉलेज की 125 छात्राएं निशुल्क अध्यापन कराएगी।
इस अवसर पर सोफिया कॉलेज की सिस्टर रानी,सिस्टर स्वप्ना,पूजा पाटिल,अनमोल शेखावत,दीप्ति मटोलिया,आसमा,निकिता सुराणा आदि उपस्थित थे।