गौमाताओं की सेवा से पुण्य का अर्जन संभव – मधु पाटनी

श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति द्वारा जीवदया के अंतर्गत दी जा रही है सेवा
———————————————————–
लंपी स्कीन रोग से पीड़ित गऊमाता जो कि इस महामारी की चपेट में आ गई है के लिए विगत बीस दिनों से श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा नियमित सेवा भिजवाने के क्रम में आज राजेश जैन, प्रदीप जैन विमल जैन एवम ललिता बडजात्या परिवार के सहयोग से
एक ट्रॉली हराचारा जिसमे 800 किलो पोष्टिक हराचारा को पंचशील नगर स्थित जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से बनाए गए कोरेनटाइन सेंटर पर भिजवाई गई
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा कि गऊ माताओं की सेवा से पुण्य का अर्जन होता है
युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि विगत बीस दिनों से समिति की इकाइयों के माध्यम से हरे चारे के अलावा जरूरत के हिसाब से दलिया,कुट्टी,चापड़,गुड,फिनायल,दवाई आदि की सेवा भिजवाई जा रही है जिसमे समाजसेवियों एवम भामाशाहों का सहयोग भी मिल रहा है
कार्यक्रम संयोजक श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि जीवदया के अंतर्गत इस अनुकरणीय सेवा को आगे भी जारी रखा जाएगा

error: Content is protected !!