उर्वशी ने बढ़ाया केकड़ी का मान

केकडी 14 सितम्बर, (पवन राठी) / केकड़ी निवासी उर्वशी चौहान, बी.टेक, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इजनियरिंग का केन्द्रीय सरकारी सेवाओं में लगातार तीन राजकीय सेवाओ में चयन हुआ है। केन्द्रीय गृहमन्त्रालय के अधीन इन्टेलीजेन्स ब्यूरो (IB) में असिस्टेन्ट सेन्टरल इन्टेलिजेन्स अफिसर, ( ACO) के पद व पावर ग्रिड कोर्पोरेशन ऑफ इणिया लिमिटेड, (PGCIL) गुडगाँव में असिस्टेन्ट एक्जीक्यूटिव इन्जीनियर E-2 के पद पर तथा NTPC – नेशनल थर्मल पावर कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में असिस्टेन्ट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर चयनित होकर केकडी कस्बे तथा परिवार का नाम रोशन किया है। उर्वशी चौहान का आई आई टी दिल्ली में एम टेक कम्प्यूटर साइंस में अध्ययन हेतु चमन हुआ है परन्तु उर्वशी चौहान ने जॉब में जॉइन करने का फैसला लिया है। उर्वशी चौहान के पिता डॉ. नरेन्द्र कुमार चौहान, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक वेटनेरी हेल्थ ऑफिस, केकडी तथा माता जी प्रेमलता चौहान, रा-3 प्रा. विद्यालय, केकड़ी ग्रामीण (रामनगर) स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। उर्वशी चौहान के दो बहिने व एक भाई है। बड़ी बहिन कोमल चौहान, एम टेक आई.आई.टी. रुड़की (उत्तराखण्ड) दामाद हितेन्द्र सिंह परिहार एम टेक. आई आई टी रुड़की (उत्तराखण्ड) से डिग्री प्राप्त कर ऑयल एण्ड नेचुरल गैस इंडिया लिमिटेड दिल्ली में जूनियर साइन्टिस्ट भ्रमश जियोफिजिस्ट व जियोलोजिस्ट के पद पर कार्यरत है। तथा दूसरी बहन-सोनल चौहान एम टेक.आई आई टी. बीएचयू बनारस (यू.पी.) तथा भाई हिमांशु चौहान आई.आई.टी. रुड़की से एम टेक. की डिग्री प्राप्त है। जोब के लिए अध्ययनरत हैं। उर्वशी चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय लगाकर कड़ी मेहनत दादी, मम्मी पापा तथा भाई बहिनो के आशिर्वाद व मार्गदर्शन को दिया है।

error: Content is protected !!