राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ;नाबार्डद्ध द्वारा प्रायोजित अर्यमा सेवा समिति द्वारा आयोजित 15 दिवसीय सूक्ष्म विकास कार्यक्रम ;एमईडीपीद्ध के अंतर्गत 15 दिवसीय सिलाई मशीन ऑपरेटर का प्रशिक्षण लगेतखेडा गांव में समापन किया गया इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड के वसुन्धरा ने सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण उपरान्त हुवे लाभो के बारे मे बताया और अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी और उन्हें स्वावलंबन होने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे बुटिक लगेत खेडा मे खोला जाये जिसमे नाबार्ड द्वारा जो योजना चलाई जाती है उसका भी लाभ दिलाया जा सके जैसे प्रदर्शनी, स्वंय सहायता समूह को प्रशिक्षण आदि । कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं ने अपने द्वारा बनाई गई डेªसों को पहनकर आई।पंजाब नेशनल बैक के मैनेजर बाकोलिया ने प्रशिक्षण उपरान्त बैक से मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई संरपच विमला देवी ने इस तरह की विभिन्न योजनाओं को समय.समय पर गांव में लाने की बात की और अगर महिलाये अपने समूह का आगे ले जाने की चाहती है तो उन्हे स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। संस्था स्टेट हेड विजयलक्ष्मी ने बताया कि जो महिला अपना स्वये का कार्य करना चाहती है उन्हे शहर से काम उपलब्ध कराया जायेगा। संस्था अध्यक्ष बलवन्त भाटी ने सभी महिला को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्तकर समाज में अपना स्थान बनाएं और महिला सशक्तिकरण नीति को आगे बढाये इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैक के केशियर समीर मास्टर ट्रेनर व सहायिका सरोज आदि उपस्थित थे
