एम. एल. डी. इन्टरनेशनल एकेडमी में हिन्दी दिवस’ मनाया गया

केकडी 14 सितम्बर (पवन राठी)
हिंदी दिवस के अवसर पर मां मेलडी इंटरनेशनल अकैडमी मैं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर प्रतिभा दुबे ने माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को अपने जीवन मे हिन्दी का महत्व समझानें के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वर्ग ‘अ’ में नर्सरी से 11 कक्षा के विद्यार्थियों ने कविता भाषण, सुलेख प्रतियोगिता में भाग लिया और वर्ग ‘ब’ में कक्षा www ww III से X तक के छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता हिन्दी है हम में भाग लिया। अविका, सार्थक, रूद्राक्ष, वंशिका, लेरेन, नितीन, सुगन चौधरी, कृतिका पाराशर आदि नन्हे मुन्ने बच्चों ने हिन्दी हमारी पहचान है, हिन्दी हूं मै जैसी कविताओं की प्रस्तुति दी। चांदनी, गीता, प्राची, सीमा, ww दिव्या, स्वाती आदि अध्यापिकाओं के द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया और www ww डायरेक्टर महोदया के द्वारा छात्र – छात्राओं को हिन्दी दिवस पर शुभकामनाऐं दी ।
महत्व को समझाया। मंच संचालन श्री प्रदीप और ज्योति मैडम ने किया।

error: Content is protected !!