नसीराबाद! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक श्री महेंद्र सिंह गुर्जर का आज जन्मदिन सादगी पूर्ण मनाया
पूर्व विधायक गुर्जर के जन्मदिन के अवसर पर लम्पी वायरस स्किन डिजीज संक्रमण से पीड़ित गोवंश को चारा एवं औषधि युक्त लड्डू का अर्पण, वृक्षारोपण, छात्र-छात्राओं को फल एवं मिठाई वितरण एवं अस्पताल में मरीजों को फल एवं मिठाई वितरण कर सादगी से मनाया
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल राजेंद्र गर्ग राव तुषार सिंह यादव एडवोकेट राजेंद्र रावत अमित सिंघल संजय गर्ग आदि ने 51 किलो की माला पहना कर साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
पूर्व विधायक गुर्जर के जन्मदिन के अवसर पर आज सुबह से ही बधाई देने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणों का ताता लगा रहा। गुर्जर के जन्मदिन पर महेश चौहान मामराज सेन सरपंच जालिम सिंह, मुकेश गुर्जर, रामसिंह चौधरी, बलदेव गुर्जर, अजय गोड़, लोकेन्द्र सिंह ,गोपाल यादव,हरेन्द्र गुर्जर, राहुल गुर्जर ,राजू बंसल पवन भोपरिया, विविध गोयल, इमरान क़ुरैशी, हिमांशु गुर्जर ,प्रतीक सिंह ,दीपक चौधरी, अनुभव गर्ग, यश ,मिलन आदि ने माल्यार्पण कर साफा पहनाकर दीर्घायु की कामना की।
