श्री अग्रसेन प्रीमियर लीग में आज तीन मेच खेले गये

अजमेर 16 सितम्बर l अजमेर l महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2022 के अंतर्गत श्री अग्रसेन प्रीमियर लीग में आज प्रातः के तीन मैच खेले गए l
संयोजक नितेश बिंदल ने बताया कि महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2022 के अंतर्गत श्री अग्रसेन प्रीमियर लीग में आज खेले गये, तीन मेचो का प्रातः मुख्य अतिथि नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन, संजय टकसाली तथा रणजी प्लेयर क्रिकेटर धीरज गोयल ने कुलदेवी महालक्ष्मी जी तथा अग्रकुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्ज्वलन किया l
संयोजक अनिल बाडमेरी ने बताया कि आज खेले गये पहले मैच में अग्रवाल फाइटर तथा अग्रवाल पेंथर्स के मध्य क्रिकेट का मुकाबला हुआ , जिसमे अग्रवाल फाइटर टीम के कप्तान विपिन सिंघल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने का निर्णय लेकर 16 ओवर में 6 विकेट खो कर 156 रन बनाये जिसमे चिराग अग्रवाल 53, कप्तान विपिन सिंघल 32, अभिषेक गर्ग 23 का प्रमुख योगदान रहा l
अग्रवाल पेन्थर्स के कप्तान रोहित गर्ग की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने निर्धारित ओवर में मात्र 79 रन ही बनाकर 75 रन से ये मैच हार गई. मेन ऑफ़ दा मैच का ख़िताब अभिषेक गर्ग को घोषित किया गया l
संयोजक नितेश अग्रवाल ने बताया कि दूसरा मैच अग्रवाल चेलेंजेर्स तथा अगवाल वारियर्स की टीमो के मध्य हुआ l जिसमे अग्रवाल चेलेंजेर्स टीम के कप्तान मनिल गर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने का निर्णय लेकर 16 ओवर में 179 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमे अंकित गुप्ता 76, शशांक 42, राजीव 32 का प्रमुख योगदान रहा l
अग्रवाल वारियर्स के कप्तान विनय मंगल ने अपनी टीम के साथ लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने निर्धारित ओवर में मात्र 51 रन बनाकर ही आल आउट हो गई l अग्रवाल चेलेंजेर्स ने यह मैच 128 रनों के भारी अंतर से जीता l
संयोजक खुशम अग्रवाल ने बताया कि तीसरा मैच अग्रवाल स्ट्राइकर तथ अग्रवाल माउंटेन्स के बीच हुआ जिसमे अग्रवाल स्ट्राइकर टीम के कप्तान चेतन्य अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने का निर्णय लिया और 16 ओवर में 166 रन बनाये जिसमे सुधांशु डिडवानिया ने 50, नितेश गुप्ता ने 36 रन बनाये l
अग्रवाल माउंटेन्स ने अग्रवाल स्ट्राइकर के दिए स्कोर को चेस करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 95 रन ही बना पाई, जिसमे अग्रवाल स्ट्राइकर टीम विजयी हुई l
इस कार्यक्रम में सुबोध जैन, रमेश अग्रवाल, विष्णु गर्ग, अशोक पंसारी, गोपाल गोयल, गौरव गर्ग, संदीप बंसल, हनुमान दयाल बंसल, मनिल गर्ग, संदीप गोयल, अखिल गर्ग, लोकेश चौधरी, विनीत गर्ग, अमित गोयल, अक्षय गोयल, उमेश गर्ग, ललित डिडवानिया, सुनील गोयल तथा नवनीत परनामी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे l

नितेश बिंदल
संयोजक

error: Content is protected !!