कांग्रेस की सरकार को बदनाम करने की साजिश
अजमेर ! पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर फकरे मोइन निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल अशोक बिंदल डॉ संजय पुरोहित ने अजमेर में पेयजल सप्लाई को लेकर भाजपाइयों द्वारा किए गए प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया है। कांग्रेसियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं कार्यकर्ता राजस्थान की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए सुनियोजित तरीके से प्रायोजित धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को पूर्व विधायक शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी मंगलवार को उपमहापौर नीरज जैन एवं बुधवार को विधायक अनिता भदेल गुरुवार को पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को घर बुलाकर खरी-खोटी सुनाना एक ही मुद्दे पर बार बार प्रदर्शन कर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं एवं उनका मनोबल गिरा रहे हैं। भाजपा नेताओं द्वारा राजस्थान सरकार को बदनाम करने के लिए प्रायोजित प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में लगभग 280 जोन में नियमित पेयजल सप्लाई 48 से 72 घंटे में की जा रही है एवं तकनीकी समस्या के कारण किसी जोन में पेयजल सप्लाई नहीं होती है तो उस जोन में प्राथमिकता से पेयजल सप्लाई की जाती है परंतु भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन कर अफवाह फैला रहे हैं जबकि इनके प्रदर्शन में आम नागरिक शामिल नहीं होता है।
कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के काबीना मंत्री स्वर्गीय श्री किशन मोटवानी ने अजमेर वासियों की पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए बीसलपुर बांध परियोजना की सौगात दी थी परंतु भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए जयपुर को पानी देना शुरू किया था अजमेर की पेयजल समस्या के लिए केवल भाजपा जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा पेयजल समस्या पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए प्रदर्शन कर रही हैी वहीं दूसरी ओर अजमेर के भाजपा नेताओं इआरसीपी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग पर मौन व्रत धारण कर रखा है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान मॉडल स्टेट बन गया है तथा कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार द्वारा राजस्थान सरकार के बजट भाषण 2022 – 23 की घोषणाओं का एवं विधानसभा चुनाव 2018 में जारी चुनावी घोषणा पत्र की अक्षरत पालना होने से भारतीय जनता पार्टी बोखला गई है और राजस्थान सरकार पर अनर्गल एवं तथ्यहीन आरोप लगाकर बदनाम कर रही है।
डॉ राजकुमार जयपाल पूर्व विधायक
+919414400000