अजमेर !16/9/22 ! शुक्रवार!देश के कई राज्यो में पशुधन में तेजी से फैल रहे लम्पि वायरस के कारण गौपालकों की चिंता बढा दी है व इस वायरस से पीड़ित बड़ी संख्या में गायों की मौत भी हो रही है,सरकार अपने स्तर पर इस आपदा से निपटने के प्रयास कर रही साथ ही कई सामाजिक व समाजसेवी संस्थाएं भी अपने स्तर पर पशुधन को इस बीमारी से बचाने में सहयोग कर रही है इसी संदर्भ में आज सामाजिक संस्था द स्मार्ट अजमेरिन ने अपना सामाजिक सरोकार निभाते हुए संस्था द्वरा लम्पि वायरस से गायों के उपचार हेतु पशु चिकित्सको द्वारा तय मानकों के अनुरूप आयुर्वेदिक औषधि के लगभग एक हजार लड्डू ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर को भेंट किये ताकि ये ओषधि पीड़ित गायों खिलाई जा सके,अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना गर्ग ने इस सहयोग के लिए संस्था पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया व अपील की की अन्य लोगो को भी गायो में फैली इस बीमारी से निपटने के लिए सहयोग के लिए आगे आना चाहिए ताकि जल्द से जल्द इस वायरस को खत्म कर पशुधन हानि को रोका जा सके ! इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सोना धनवानी, दिनेश के शर्मा,राखी जैन, गिरिश आसनानी,हरिराम कोढवानी ,मनीष सेन,दिनेश साहरा, नारी बागानी अविनाश शर्मा, सहित महेन्द्र कटारिया मौजूद थे
