अजमेर 16 सितंबर। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का
आगाज 16 सितम्बर को प्रातः अग्रवाल पाठशाला सभा भवन में ध्वजारोहण
कार्यक्रम के साथ हुआ जिसमें समाज के सैकडो लोग सम्मिलित रहे। महोत्सव के
तेरह दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस क्रम मे 16 से 19
सितम्बर तक जी एल ओ ग्राउंड में अग्रसेन प्रीमियम लीग का आयोजन भी किया
जा रहा है।
अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिव शंकर
फतेहपुरिया ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध
समाजसेवी श्री संजीव अग्रवाल व श्रीमती मुक्ता अग्रवाल तथा अग्रवाल
पाठशाल सभा के अध्यक्ष शंकर लाल बंसल ने समाज की धर्म पताका फहरा कर
महोत्सव का आगाज किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि, पाठशाला पदाधिकारियों व
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजकगण ने स्कूल परिसर में
महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना की।
मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने महोत्सव के तहत तेरह दिनों में आयोजित होने
वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी रखी तथा समाज के सभी लोगों से
महोत्सव आयोजन में सम्मिलित होने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि
वैसे समारोह सात दिनों तक का ही आयोजित किया जाता रहा लेकिन इस बार समाज
के युवा वर्ग में उत्साह के मद्देनजर जी एल ओ ग्राउंड में अग्रसेन
प्रीमियर लीग क्रिकेट का आयोजन भी शामिल कर लिया गया। प्रारंभ में मुख्य
अतिथि श्री संजीव अग्रवाल को अग्रवाल पाठशाला सभा अध्यक्ष शंकरलाल बंसल,
सचिव प्रेम प्रकाश बन्सल, अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक
अशोक पंसारी व शिवशंकर फतेहपुरिया ने माल्यार्पण कर वश्रीमती मुक्ता
अग्रवाल को श्रीमती अंजना पंसारी व पूर्वी अग्रवाल ने बुके भेंट कर
स्वागत किया तथा मुख्य संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल व सतीश बन्सल ने पाठशाला
अध्यक्ष शंकर लाल बन्सल का माल्यार्पण कर तथा मुख्य संयोजक विष्णु मंगल,
दिनेश परनामी व राकेश हटूका ने मुख्य अतिथि संजीव अग्रवाल व मुक्ता
अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।
समारोह में सैंकड़ों की संख्या समाज के स्त्री-पुरूष, युवा, बुजुर्ग मौजूद
रहे। इनमें मुख्य तौर पर पाठशाला सचिव प्रेम प्रकाश बन्सल, कोषाध्यक्ष
गोपाल गोयल कांच वाले, सीताराम गोयल, रमेशचंद अग्रवाल, सुबोध जैन, विष्णु
प्रकाश गर्ग, मुख्य संयोजकगण शैलेंद्र अग्रवाल, विष्णु मंगल, दिनेश
परनामी, सतीश बंसल, राकेश हटुका व गोविंद प्रसाद गर्ग, हनुमान दयाल बंसल,
गणेशी लाल अग्रवाल एडवोकेट, लोकेश अग्रवाल, सुनील गोयल, मनीष गोयल,
गिरराज अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, प्रदीप बंसल, प्रवीण अग्रवाल, संदीप
बंसल, अनिल बाड़मेरी, आर एस अग्रवाल, उमेश गर्ग, अजय गोयल समेत समाज के
अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह के अंत में पाठशाला अध्यक्ष शंकरलाल
बन्सल ने समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद सभी अग्र बंधुओं ने अग्रसेन सर्किल
पहुंचकर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
