दिल्ली से जयपुर चलने वाली एसी डबल डेकर ट्रेन को अजमेर तक चलाने की रेल मंत्री से मांग

केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव से दिल्ली सराय रोहिल्ला से जयपुर तब चलने वाली एसी डबल डेकर ट्रेन को अजमेर तक बढ़ाने की मांग को लेकर भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र प्रेषित किया है,
इस संदर्भ में श्री साहू ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में अवगत कराते हुए बताया कि, दिल्ली सरायरोहिल्ला से “जयपुर तक चलने वाली राजस्थान की अति लोकप्रिय A/c डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन नं0 12985 /12986 को अजमेर तक चलाने के आदेश जारी होते हैं तो उपरोक्त डबल डेकर ट्रेन को अजमेर जयपुर दिल्ली के यात्रियों को उक्त डबल डेकर ट्रेन का आवागमन में भारी मात्रा में रेल यात्रा का लाभ मिल सकता है,
श्री साहू ने इस संदर्भ में बताया कि अगर इस ट्रेन जयपुर से ओर थोडा आगे अजमेर तक बढा दिया जाता है तो अजमेर, जयपुर, दिल्ली सराय रोहिल्ला, के रेल यात्रियों का इस डबल डेकर ट्रेन के माध्यम से आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा,
वहीं विश्व विख्यात ख्वाजा मोईनुद्धीन चिश्ती की दरगाह ओर विश्व प्रसिद्ध पुष्कर होने के कारण अजमेर मे हमेशा देश विदेश के लाखो लोगो का आवागमन के रूप में आना जाना प्रतिदिन हमेशा लगा रहता है, जिससे राजस्थान की इस लोकप्रिय डबल डेकर ट्रेन को भारी मात्रा मे अपार जनसमूह यात्रियों के रूप में मिलता रहेगा,
जिसके कारण राजस्थान की इस एकमात्र लोकप्रिय डबल डेकर ट्रेन जो कि दिल्ली सरायरोहिला से जयपुर गाडी नं 12985/12986 डबल डेकर ट्रेन को जयपुर से आगे बढाते हुए अजमेर तक बढाने की अनुमति रेलवे मंत्रालय द्वारा प्रदान कर दी जाती है तो उसे रेलवे को यात्रियों का अधिक भार भी मिलेगा और अजमेर आने जाने वाले यात्रियों को उपरोक्त डबल डेकर ट्रेन का यात्रा के रूप में अधिक से अधिक फायदा भी मिल सकता है,

error: Content is protected !!