कांग्रेसियों ने बनाया मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

सोशल मीडिया पर जमकर चलाया हैशटेग

अजमेर ! अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने आज राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया एवं सोशल मीडिया पर हैशटेग चलाया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर हैशटेग चलाया गया !
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी घोषणा पत्र में प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कर घोषणा की थी परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के साथ वादाखिलाफी कर विश्वासघात किया है ।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि देश में बेरोजगारी का सूचकांक पिछले 45 वर्षों में सबसे उच्च स्तर पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को विकास के मुद्दे पर ध्यान हटाने के लिए विदेश से मगायें चीताओं के साथ फोटोशूट कर रहे हैं।दिन में 4 बार ड्रेस बदल कर मानो फैंसी ड्रेस कंपटीशन कर रहे हैं !
राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ जी एस बुंदेला डॉ मयंक सुभम डॉ सतीश शर्मा डॉ सुरेश गर्ग अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर फकरे मोईन महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान अशोक बिंदल मामराज सेन हेमन्त जोधा सुरेश्वर शैली कुशाल कोमल मनीष सेन कपिल सारस्वत आदि ने सोशल मीडिया पर हैशटेग चलाया।

error: Content is protected !!