लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

केकड़ी 19 सितंबर(पवन राठी)
अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरूपति महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर लहराया परचम। संस्था के सचिव महेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि अजमेर रोड बिजासन माता मंदिर के सामने लॉर्ड तिरूपति महाविद्यालय में सत्र 2021- 22 बीएससी तृतीय वर्ष विज्ञान गणित वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उपाध्याय ने बताया कि बीएससी पार्ट तृतीय में कुल 117 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 115 प्रथम श्रेणी एवं 2 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। संस्था सचिव ने बताया कि बीएससी तृतीय वर्ष विज्ञान वर्ग में सरिता चौधरी पुत्री रामरतन चौधरी 85.87 प्रतिशत प्रथम स्थान, सिमरन चौधरी पुत्री चंद्र प्रकाश चौधरी 81.13 प्रतिशत द्वितीय स्थान, गरिमा योगी पुत्री जगदीश चंद्र नाथ 80.69 प्रतिशत तृतीय स्थान रही। वही गणित वर्ग में निकिता जांगिड़ पुत्र गणेश लाल जांगिड़ 83.80 प्रतिशत, प्रथम स्थान दीपक दाधीच पुत्र ओम प्रकाश शर्मा 81.77 प्रतिशत द्वितीय स्थान तथा धर्मराज धाकड़ पुत्र रामकिशन धाकड़ 81.18 प्रतिशत तृतीय स्थान रहा। महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण एवं मुंह मीठा कर सम्मान किया गया। संस्था के वरिष्ठ लिपिक दुर्गा लाल कुमावत ने बताया कि वर्तमान सत्र में बीए पार्ट फर्स्ट एवं बीएससी पार्ट प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारंभ है। वंचित छात्र छात्राओं को इन दोनों कक्षाओं में प्रवेश लेने का अवसर है। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता शंकर लाल मेघवंशी ,आशीष लक्षकार, लाल चंद साहू ,केदार जाट, अनिल वर्मा ,पहलाद कुमावत ,दुर्गा लाल कुमावत, सीपी शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा ,जितेंद्र शर्मा सहित मौजूद थे।

error: Content is protected !!