चिराग -एक किरण रोशनी की संस्था ने अजमेर पंचशील स्थित कांजी हाउस में चल रहे लमपी वायरस के लिए उपयोगी खाद्य सामग्री किये भेंट। आज दिनांक 19 सितंबर 2022 को चिराग -एक किरण रोशनी की संस्था के अध्यक्ष कालू सिंह के नेतृत्व में खाद्यान्न सामग्री भेंट किये गए।
सचिव प्रिया चौहान ने बताया कि जिस प्रकार वर्तमान में गायों में यह बीमारी आई है व उसके रोकथाम हेतु विभिन्न संस्थाएं स्वम् स्तर पर सरकार का सहयोग कर अपनी भूमिका अदा कर रही है उस तर्ज पर चिराग -एक किरण रोशनी की संस्था ने कांजी हाउस में प्रभारी बृजमोहन सैन , व रामसिंह रावत से बातचीत की व उनसे जानकारी ली कि किस प्रकार की कमी आपके पास है उन्होंने जानकारी दी कि सूखा चारा, चापड़, दलिया कुट्टी कुछ अन्य की हमको लगातार जरूरत है
आज संस्था द्वारा सभी सामग्री पूरी टीम के साथ जाकर प्रभारी ब्रजमोहन सैन , रामसिंह रावत भेंट की गई व उनको आश्वस्त किया कि भविष्य में भी किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो हमको आप तुरंत सम्पर्क कर सकते है।
इस दौरान अध्यक्ष कालू सिंह , सचिव प्रिया चौहान, कोषाध्यक्ष शशिबाला ,एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु, धर्मा राम गुर्जर , अनुज माथुर , पंकज सोनी, प्रीति शर्मा आदि मौजूद थे।
प्रिया चौहान
सचिव
चिराग -एक किरण रोशनी की संस्था