सेनी (माली) समाज ने राष्ट्रीय संयोजक सहित अन्य को रिहा करने के समर्थन में सौंपा ज्ञापन

केकड़ी 20 सितम्बर(पवन राठी)श्री क्षेत्रीय फूल मालियान नवयुवक मंडल संस्थान के बैनर तले समाज के लोगो ने रैली निकाल उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को सौंपा।
ज्ञापन में राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक चंद्र प्रकाश सैनी सहित गिरफ्तार किए गए अन्य लोगो को तुरंत रिहा करने की मांग की गई है और इसके साथ ही समाज के 11 सूत्री मांगे पूरी किये जाने की मांग की गई है।
11 सूत्री मांगों में 12%आरक्षण-महात्मा ज्योतिबा फूले व सावित्री बाई फुले दंपत्ति को भारत रत्न देने भारतीय सेना में सेनी रेजिमेंट का गठन किया जाए फूले दंपत्ति के नाम से विश्व विद्यालय की स्थापना की जाए -फूले कल्याण बोर्ड का गठन करने – फूले जयंती पर राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने जैसी मांगे सम्मिलित है।
ज्ञापन सौंपने से पूर्व सैनी समाज के लोगो ने जोरदार नारेबाजी “हम अपना अधिकार लेके रहेंगे “करते हुए उग्र प्रदर्शन किया।

error: Content is protected !!