एक दिवसीय सेल्फ एडवोकेसी प्रशिक्षण का शुभारम्भ

अजमेर, दिनांक 20 सितम्बर 2022 को राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास अजमेर में एक दिवसीय सेल्फ एडवोकेसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश वैष्णव प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चाचियावास श्री तरुण शर्मा अतिरिक्त निदेशक, मीनू स्कूल चाचियावास से ईश्वर शर्मा प्रधानाध्यापक, बरखा गहलोत और ममता गहलोत के मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन कर किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती कमलेश वैष्णव प्रधानाचार्य ने दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए बताया कि विशेष वह होता है जो ईश्वर का अति प्रिय होता है सेल्फ एडवोकेसी के कौशल सीख कर अपने आप को निर्णय करने के लिए काबिल बनाना है पुखराज माली, आईडीपीजी कोऑर्डिनेटर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों में सुनना, निर्णय लेना, समस्या सुलझाना, बड़े समूह में संचार करना आदि के कौशल विकसित करना प्रशिक्षण में सागर कॉलेज के स्टूडेंट उपस्थित थे।

error: Content is protected !!