जवाहर फाउंडेशन ने किया गोवंश पर दवाई का स्प्रे

अजमेर ! सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन द्वारा लंपी वायरस स्किन डिजीज संक्रमण से राहत दिलाने के लिए शहर में आवारा घूम रही गोवंश पर दवाई का स्प्रे कर आयुर्वेदिक औषधि युक्त लड्डू अर्पित किए। जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन की टीम ने आज नागफनी तैलियो की बगीची दाता नगर, ओम नगर, अजमेर हॉस्पिटल के आसपास का क्षेत्र,वसंत विहार, पुलिस लाइन,चुंगी,सिंधी तोपदड़ा,हाथीभाटा,आगरा गेट,ब्रह्मपुरी, एवम अन्य क्षेत्रों में लम्पी वायरस स्किन डिजीज संक्रमण से ग्रसित गोवंश पर कोरोसोलीन दवाई का स्प्रे किया एवं औषधि युक्त लड्डू अर्पित किए।
इस अवसर पर टीम लीडर मुकेश सबलानिया चेतन पंवार अशोक सुकरिया बबलू कुमार मेघवंशी हरिप्रसाद जाटव विनोद नकवाल विष्णु गौड़ स्नेहलता अग्रवाल टोनी एवं सिविल डिफेंस की टीम ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!