अजमेर की पावन धरा पर विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में गुरु मां संगम मति माताजी के पावन सानिध्य चले 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक इंद्र ध्वज महामंडल विधान पूजन महोत्सव का आयोजन बड़े वृहद स्तर पर किया जा रहा है जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकर ने बताया कि चतुर्मास के ही कार्यक्रमों के तहत यह अभूतपूर्व आयोजन होने जा रहा है इसमें 26 सितंबर से महा विधान प्रारंभ होगा इस विधान में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं आयोजन में कोटा से पंडित उदय चंद शास्त्री अपना निर्देशन देंगे एवं संगीतकार अनिल जैन महुआ अपनी स्वर लहरियों से कार्यक्रम को शोभायमान करेंगे
आयोजन प्रातकाल में ही रहेगा इस अवसर पर कई मुख्य पात्रों का चयन किया जा रहा है जिसमें सौधर्में इंद्र चक्रवर्ती कुबेर यज्ञ नायक ईशान इंद्र सनत इंद्र महेंद्र आदि के अलावा 16 अन्य इंद्र के माध्यम से पूजा अनुष्ठान होंगे रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अद्भुत धर्म प्रभावना होगी
संगम मति माताजी ने कहा है कि अजमेर दिगंबर जैन समाज के लिए सौभाग्य का अवसर है इंद्र ध्वज महामंडल विधान सभी जैन धर्मावलंबियों को इस विधान में बैठकर पुण्य की प्राप्ति करनी चाहिए
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वावधान में होने जा रहे इस विधान महोत्सव में अजमेर दिगंबर जैन समाज के सभी महिला मंडल भाग ले रहे हैं
