वकील बनने से पहले बन बैठा चोरी का आरोपी

जुर्म किया कबूल-निशान देही पर पुलिस ने सामान किया बरामद
———————————————–
केकड़ी 20 सितम्बर (पवन राठी)केकड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव नाईखेड़ा निवासी दसरथ मीणा को टोंक पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर उसकी निशान देही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।
प्रकरण में गिरफ्तार दसरथ मीणा एल एल बी प्रथम वर्ष का टोंक की प्राइवेट कॉलेज का छात्र है।उसका परीक्षा केंद्र राजकीय महिला महाविद्यालय टोंक था।परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने पर उसकी परीक्षा कॉपी में नोट डाल दिया गया था जिससे वह काफी परेशान था।उसके बाद वह 18 सितम्बर को अपने परीक्षा केंद्र राजकीय महिला महा विद्यालय में घुसा और वंहा सी सी टी वी तोड़ डाले।वंहा से वह 5 सी पी यू और दो परीक्षा कॉपियों के बंडल चुरा लाया जिनको पास के गंदे नाले में फेंक कर अपने गांव चला आया।
महिला महाविद्यालय द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद जांच में जुटी टोंक पुलिस ने कॉलेज में लगे सी सी टी वी कैमरों के डी वी आर खंगाले तो उसमें दसरथ नजर आया।पुलिस ने उक्त व्यक्ति की पहचान कर दसरथ को हिरासत में ले लिया कड़ी पूंछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया उसकी निशानदेही पर चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
न्यायालयों में पीड़ितों को इंसाफ दिलवाने वाले वकील बनने के सपने संजोये बैठा दशरथ मीणा अब खुद एक आरोपी बन कर पुलिस गिरफ्त में पंहुच चुका है।

error: Content is protected !!