लंपी स्कीन रोग से गऊ माता को सेवा देकर आत्म संतुष्टि का आभास

श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की गोधा गवाडी इकाई की सदस्याए समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में एवम इकाई अध्यक्ष शशि जैन के नेतृत्व में लंपी स्कीन रोग से ग्रसित गोवंश के उपचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए पंचशील नगर भेरूबाड़ा स्थित आइसोलेशन सेंटर पर जहा गोवंश के लिए पोष्टिक हरा चारा की ट्रॉली जिसमे 800 किलो चारा साथ ही जो का दलिया की बोरिया,कुट्टी के बोरे,चापड की बोरिया,गुड,दवाईयां,फिनायल,
बैंडेज के पैकेट्स कॉटन आदि की सेवा लेकर पहुंची जहा गऊ माता को अपने हाथो से हराचारा,गुड एवम भीगा हुआ चापड परोसा
गोधा गवाडी ईकाई अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि समिति द्वारा धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार के अंतर्गत पीड़ित एवम जरूरतमंद व्यक्तियो के अलावा जीवदया के लिए कार्य कर रही है इसी कड़ी में आज महामारी की चपेट में आई गऊ माता की देखभाल करते हुए
सेवा दी
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी
ने बताया कि इस अवसर पर नवल छाबड़ा, अनीता पाटनी, प्रियंका जैन, पिंकी बज,संतोष बाकलीवाल, कविता पाटनी,कमल श्री पाटनी,
सरिता पाटनी, किरण गोधा, अंतिमा पाटनी, सरला झाझंरी,नरेश पाटनी,सुदर्शन जैन,विनोद बाकलीवाल,डॉक्टर मनीष जैन आदि ने सेवा दी
अंत में सभी समिति सदस्याओ ने कहा की रोग से ग्रस्त गौवंश की सेवा देकर आत्म संतुष्टि का अहसास हुआ है

error: Content is protected !!