पोषण मेले में सामुदाय को दी पोषण की जानकारी

अजमेर ! महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाडी केंद्र घूघरा-2 पर आज पोषण मेला का आयोजन किया गया जिसमे सेक्टर भूडोल की 30 आंगनवाडी कार्यकर्ताये शामिल हुई इस कार्यक्रम में रंगोली बनाकर संतुलित आहार को प्रदर्शित किया गया साथ ही रेसेपी प्रतोयोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे सामुदाय और आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा बनाकर लाई गए पोष्टिक व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया और उसमे विजेता बने लोगो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में श्रीनगर के बाल विकास परियोजना अधिकारी शेलेन्द्र मथुरिया द्वारा उपस्थित लोगो को पोषण के महत्व का बारे में जानकारी दी गई, आशीष दाधिच श्रीनगर ब्लाक समन्वयक द्वारा 6 माह बाद बच्चो के अन्प्राशन के महत्वता के बारे में बताया गया, ए.एन.एम अल्विना रोज द्वारा टीकाकरण के महत्व के बारे में सामुदाय के लोगो को समझाया गया,घूघरा गाँव के उप सरपंच- महादेव गुर्जर ने आंगनवाडी के महत्त्व के बारे में अवगत करवाया, परिवेक्षक रजनी बाला ने आंगनवाडी की सेवाओ की जानकारी दी, इस आयोजन में वार्डपंच- पूजा जारू, हिंदुस्तान जिंक से संतोष ओझा, खुर्शीदा बनो, ख़ुशी परियोजना से धर्मेन्द्र सिंह, कमल गुर्जर,शारिक अब्बास,सरिता सेन, लीला रावत, कार्यकर्ता- चंदा ,सहायका- माया,ग्राम साथिन- सीमा गुर्जर शामिल हुए, अजोजन में 8 महिलाओ की गोदभराई व 2 बच्चो का अन्प्राशन भी किया गया

error: Content is protected !!