मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी ने किया औचक निरीक्षण

केकड़ी 22 सितम्बर(पवन राठी) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कादेड़ा , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाती मोहल्ला केकडी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जहां खाती मोहल्ला विद्यालय में सभी अभिलेखों का संधारण संतोषप्रद पाया गया, गृह कार्य जांच व वर्क बुक जांच में जहां कुछ कमियां थी उसे हेतु संबंधित शिक्षक व प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया।
कादेड़ा में छात्रावास की बालिकाओं हेतु गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन की व्यवस्था थी । वहीं बालिका कादेड़ा में सभी रिकॉर्ड व्यवस्थित पाया गया।
राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम का रिकॉर्ड भी संतोषप्रद पाया गया। अध्यापक डायरियां संधारित मिली व बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी संतोषप्रद पाया गया ।
आज ब्लॉक के विद्यालयों में किशोरी शैक्षिक मेलों का भी आयोजन किया गया । इसी के अंतर्गत रा उ मा वि कादेड़ा में आयोजित किशोरी शैक्षिक मेलों का भी कार्यालय के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया जहां छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ अपने मॉडल , चार्ट व भाषायी प्रस्तुतियां दी।
पंचायत स्तर पर विजेता प्रविष्टियों को ब्लॉक स्तर पर निर्णायक मंडल द्वारा चयनित कर जिले पर भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!