अजमेर ! सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन द्वारा लंपी वायरस स्किन डिजीज संक्रमण से राहत दिलाने के लिए शहर में आवारा घूम रही गोवंश पर दवाई का स्प्रे कर आयुर्वेदिक औषधि युक्त लड्डू अर्पित किए। जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेन्द्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन की टीम ने आज अलवर गेट एलआईसी के आसपास गोवा कॉलोनी अलंकार कॉलोनी श्रृगार चवरी भजन गंज गुर्जर धरती बिहारीगंज क्षेत्रों में लम्पी वायरस स्किन डिजीज संक्रमण से बचाव के लिए आवारा घुम रही गोवंश पर कोरोसोलीन दवाई का स्प्रे किया एवं औषधि युक्त लड्डू अर्पित किए। इस अवसर पर टीम लीडर मुकेश सबलानिया चेतन पंवार बबलू कुमार मेघवंशी स्नेहलता अग्रवाल पियूष सुराणा गोपाल नायक मुकेश टेलर पुष्पा टेलर सोनल मौर्य एवं सिविल डिफेंस की टीम ने सहयोग किया। आपके आसपास घूम रही आवारा गोवंश पर दवाई का स्प्रे छिड़कने के लिए टीम लीडर मुकेश सबलानिया से मोबाइल नंबर 9829407290 पर संपर्क करें।
