*एबीवीपी ने लाॅ काॅलेज में चलाया सेल्फी विद कैंपस और सदस्यता अभियान*

राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इ अध्यक्ष और प्रदेश एसएफएस सहसंयोजक दिनेश चौधरी के नेतृत्व में सेल्फी विद कैंपस और सदस्यता अभियान चलाकर हेल्प डेस्क भी लगाई।
लॉ कॉलेज एबीवीपी अध्यक्ष पद प्रत्याशी राजेंद्र कालस को सदस्यता अभियान संयोजक, इकाई उपाध्यक्ष रामदेव प्रजापत को हेल्प डेस्क संयोजक और सेल्फी विद केंपस अभियान के लिए करतार चौधरी को संयोजक का दायित्व दिया गया। संयोजक कार्यकर्ताओं में से दो सहसंयोजक लेकर सभी गतिविधियों में प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंच कर कार्य कर सकें। साथ ही ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो जिसके समाधान और मदद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर हेल्प डेस्क लगा रही है। जिसमें निशुल्क आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध करवाई जा रही है। सदस्यता अभियान के तहत सभी कार्यकर्ता और विद्यार्थियों को एबीवीपी के इतिहास के बारे में बताकर विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करवाई जा रही है और सेल्फी विद कैंपस अभियान के माध्यम से छात्रों को अपने शैक्षणिक संस्थान के प्रति उनके जिम्मेदारियों से अवगत करवाया।
किशोर कुमावत, राजकुमार, दिलीप चौहान, रानी कंडारा, जयेश चौरसिया, राहुल सिंह जोधा, काजल, सीमा, दीपराज, तरुण गहलोत आदि एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!