शैक्षिक सम्मलेन 27 सितम्बर को

राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ, जिला शाखा – अजमेर का शैक्षिक सम्मलेन मंगलवार 27-09-2022 को दोपहर 12 बजे से चौहान पैलेस, बादशाह नगर, जैन नमकीन फैक्ट्री के पीछे, ब्यावर रोड, अजमेर पर आयोजित किया जायेगा। सम्मलेन में हेमंत भाटी (समाज सेवी, कांग्रेस नेता), श्री विजय जैन (शहर कांग्रेस कमेटी, अध्यक्ष), इंसाफ अली (कांग्रेस नेता) एवं श्री हेमंत स्वरुप माथुर (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, अजमेर) अतिथि होंगे।
इस सम्मलेन में शारीरिक शिक्षकों को शैक्षिक कार्य के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इनके निराकरण के लिए सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों की ओर सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु प्रयास किये जायेंगे।

सादर राकेश शर्मा
जिला अध्यक्ष,
राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ,
जिला अजमेर

error: Content is protected !!