भाजपा का लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम संपन्न

केकड़ी 26 सितंबर(पवन राठी) यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश व जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत सोमवार को “लोकल फॉर वोकल” कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर घुमंतू बस्ती में जाकर उनके बच्चों को बिस्किट के पैकेट वितरित किये गए तथा उनके द्वारा बनाए जा रहे हस्त निर्मित घरेलू उपयोग के उपकरण कर क्रय किए गए इसी प्रकार हस्त शिल्पियों द्वारा बनाई गई मूर्तियां भी कार्यकर्ताओ द्वारा खरीद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम के तहत आम जन से स्वदेशी व कुटीर उद्योगों हस्त निर्मित उत्पादों को उपयोग में लेने हेतु प्रेरित करने के लिए छोटा सा प्रयास किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र विनायका,मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,महिला मोर्चा जिला महामंत्री इंदु मित्तल,जिला उपाध्यक्ष पूनम कँवर, मंडल अध्यक्ष अनिता राठी,मण्डल महामंत्री कमल सांखला व रामबाबू सागरिया पार्षद प्रीति जैन व कोमल राठी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!