केकड़ी 27 सितम्बर(पवन राठी)अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 33/11 के वी सब स्टेशन पारा में आवश्यक रख रखाव का काम बुधवार को किया जाएगा।इसलिए 28 सितम्बर को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
कनिष्ठ अभियंता धनराज मीणा ने बताया कि क्षेत्र के पारा ग्राम सहित गणेशपुरा काली तलाई का खेड़ा फारकिया देवपुरा हुक़ूमपुरा मीणो का नया गांव ऊंदरी गुड़गांव सदारा आदि सम्मिलत है और इनकी विद्युत सप्लाई 4 घंटे बंद रहेगी।