अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अग्रोहा युवा सेवा समती द्वारा आगरा गेट गणेश मंदिर के सामने अग्र वैभव यज्ञ व महाआरती का आयोजन किया गया।
समिति के लोकेश बंसल ने बताया कि यह आयोजन अग्रसेन जयंती के दिन हर वर्ष किया जाता है जो कि विगत पांच वर्षों से निरंतर किया जा रहा है जहां समाज बंधुओं द्वारा 11000 आहुतियां दी गई।
समिति के सदस्य संदीप गोयल ने बताया अग्र वैभव यज्ञ अग्रवाल समाज में अखंडता तथा वैभवता बनाए रखने के लिए किया जाता है।
समिति के कुंज बिहारी बंसल ने बताया कि यज्ञ का आरंभ सांयकाल 7.30 बजे मंत्रोच्चार से किया साथ ही शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया ।
स्वागत के पश्चात अंत महाराज अग्रसेन जी की 108 दीपों की महाआरती की गई।
इस अवसर पर समिति के कुंज बिहारी बंसल, अनुज गर्ग, रितेश गर्ग, गौरव गर्ग, विकास पालीवाल,देवेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,मोहित बंसल,अंकुश अग्रवाल,पुनित बंसल, सौरभ बंसल उपस्थित रहे।
लोकेश बंसल
9251515460