अजमेर। अजमेर जिले में भारत सरकार की विभिन्न राजकीय योजनाओं में लाभ की राशि सीधे बैंक खातों में जमा कराने की डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम आज से सफलता पूर्वक लागू हो गई। आज एक जनवरी को पहले दिन 514 लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि का हस्तानान्तरण कर दिया गया।
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने आज सायंकाल मीडिया कर्मियों को बताया कि आधार नम्बर के आधार पर राशि सीधे बैंक खातों में हस्तानान्तरित करने के लिए आठ योजनाओं का चयन किया गया जिनसे संबंधित 22हजार 73 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिनमें से 18 हजार 719 लाभार्थियों के आधार कार्ड गत दिनों अभियान में बनाये गये जो 84.81 प्रतिशत है । इन लाभार्थियों में से 16 हजार 139 के बैंक खाते खुलवाये गये ।
गालरिया ने बताया कि भारत सरकार की इन राजकीय योजनाओं की राशि आज 514 लाभार्थियों के खाते में सीधे जमा की गई और 1147 लाभार्थियों की राशि कल तक हस्तान्तरित कर दी जायेगी । जननी सुरक्षा योजना में पांच जच्चाओं के खातों में भी आज उन्हें दी जाने वाली सहायता राशि जमा कर दी गई ।
उन्होंने स्पष्ट किया कि गैस और केरोसिन से संबंधित कैश ट्रांसफर स्कीम आगामी एक अप्रेल से लागू करने का प्रावधान है । गैस डिलीवरी के लिए आधार कार्ड का होना अभी कतई जरूरी नहीं है, गैस एजेन्सी यदि उपभोक्ताओं को इस आधार पर तंग कर रही है तो उन्हें स्पष्ट कर दिया जायेगा ।
जिला कलक्टर ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किये गये अजमेर जिले के लिए चयनित की गई आठ योजनाओं में-1. अनुसूचित जाति विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना, 2. अन्य पिछडा वर्ग विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना, 3. अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना, 4. नेशनल मिनस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना, 5. अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए मेरिट कम मिनस स्कॉलरशिप योजना, 6. अल्प संख्यक विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना, 7. जननी सुरक्षा योजना, 8. राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना अन्र्तगत संचालित विद्यालयों में स्टाईफंड योजना है।