श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम महिला महासमिति के द्वारा लगातार चोतीसवे दिन पोष्टिक हराचारा की सेवा
श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर के तत्वावधान में आज लगातार चोतीसवे दिन जिला प्रशासन द्वारा लंपी स्कीन रोग से पीड़ित गऊ माताओं के उपचार के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पंचशील नगर भेरूबाड़ा में एक ट्रॉली ताजा पोष्टिक हराचारा की सेवा पांडीचेरी निवासी सोहन कासलीवाल एवम प्रमिला कासलीवाल का सहयोग लेते हुए भेजी गई इस अवसर पर दंत रोग चिकिसक डॉक्टर राजेश हटुका ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रोग से ग्रस्त गौ माता सेवा को आवश्यकता है साथ ही जीवदया के लिए हम सभी को मिलकर सेवा देने की जरूरत है
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि जीवदया के अंतर्गत
आज की सेवा राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के संयोजन में गौमाताओं को एक ट्रॉली जिसमे 800 किलो हराचारा को अर्पण कराया गया
अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगी कासलीवाल परिवार के सेवा भाव की प्रसंशा करते हुए जानकारी दी कि इस सेवा को आगे भी जारी रखा जाएगा
Attachments area