वर्ल्ड हार्ट डेः पेसमेकर की एडवांस तकनीक पर कार्यशाला आज

सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राहुल गुप्ता व डॉ विवेक माथुर देंगे वक्तव्य
अजमेर, 28 सितम्बर(. )।वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर गुरुवार, 29 सितम्बर 22 को दोपहर दो बजे मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के सभागार में माइक्रा लीडलेस पेसमेकर सिमुलेटर वर्कशॉॅप आयोजित होगी। सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राहुल गुप्ता एवं डॉ विवेक माथुर पेसमेकर की इस एडवांस तकनीक पर वक्तव्य देंगे। वर्कशॉप में अनेक चिकित्सकगण हिस्सा लेंगे।
जानकारी के अनुसार दिल के रोगियों के लिए जिनका दिल कमजोर है अथवा जिन्हें दिल का पुराना रोग है या वे लोग जो शरीर पर चीरा लगाए बिना ही उपचार चाहते हैं उनके लिए इस एडवांस तकनीक से उपचार संभव है। माइक्रा लीडलेस पेसमेकर सिमुलेटर एक एडवांस तकनीक है जिसे तीन तार वाला पेसमेकर भी कहा जाता है। जिसमें हार्ट रोगी के पैर की नस के जरिए दिल तक पेसमेकर पहुंचा दिया जाता है जो दिल की गति को नियंत्रित रखता है। इस तकनीक से पूर्व पेसमेकर लगाने के लिए कथित सर्जरी की जाती थी। कमजोर हार्ट रोगियों के लिए यह एडवांस तकनीक काफी बेहतर बताई जा रही है।
हार्ट के लिए वॉक…………………
वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर ही गुरुवार को सुबह 6 बजे हॉस्पिटल परिसर से स्वस्थ हृदय के लिए वॉक आयोजित की जाएगी। चार किलोमीटर की यह वॉक मित्तल हॉस्पिटल से माहेष्वरी पब्लिक स्कूल तक जाकर वापस मित्तल हॉस्पिटल परिसर लौटकर पूर्ण होगी। वॉक में मित्तल हॉस्पिटल के चिकित्सकगण और स्टाफ हिस्सा लेगें।

error: Content is protected !!