वार्ड 62 में पोषण माह मेले का आयोजन संपन्न

अजमेर ! महिला एवं बाल विकास विभाग भोपो का बाड़ा शिव मंदिर मे पोषण माह का आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र भोपो का बाड़ा प्रथम,भोपो का बाड़ा द्वितीय,घुघरा घाटी,इंद्रा कॉलोनी,लोहाखान,जवाहर नगर प्रथम,प्रताप नगर आदि आंगनबाड़ियों की कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी,सहायिकाओं व आईसीडीएस आदि ने अपनी सेवाएं दी

महिला एवं बाल विकास विभाग की एल.एस गिरधर कंवर,पूर्व पार्षद आशा तुनवाल,खुशी परियोजना से ललिता रावत,अरुण कुमार,बंसी लाल बुगालिया,प्रभु लाल,दीपक कुमार,निहालचंद आदि उपस्थित रहे सात आंगनबाड़ी केंद्र की 21 कार्यकर्ता शामिल हुई इस कार्यक्रम में रंगोली बनाकर संतुलित आहार को प्रदर्शित किया गया साथ ही रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे सामुदाय और आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा बनाकर स्टॉल लाई गए पोष्टिक व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया और उसमे विजेता बने महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम में वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने महिलाओं को पोषण आहर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के महत्व का बारे में जानकारी दी गई गिरधर कंवर ने 6 माह बाद बच्चो के ऊपरी आहार के महत्व के बारे में बताया

error: Content is protected !!