सूपा विद्यालय की छात्राओं का किया स्वागत

केकड़ी 29 सितंबर(पवन राठी)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंपाकी बालिकाएं पीईईओ जालिया तृतीय में किशोरी मेले का आयोजन किया जिसमें भाग लिया कार्यक्रम संयोजक गोपाल लाल वैष्णव बताया कि पीईईओ क्षेत्र की जालियां तृतीय गोपालपुरा श्यामपुरा सूंपा की बालिकाओं ने किशोरी मेले में भाग लिया जिसमें हिंदी में प्रथम रितु साहू व गणित में प्रथम सीमा दरोगा ने अच्छा प्रदर्शन किया शाला के प्राचार्य श्याम सुन्दर पारीक ने बालिकाओं व प्रभावी आराधना पीगोलिया को तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया ।बधाई व शुभ कामनाए दीवरिष्ठ अध्यापक भानाराम व सुशील नारायण भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!