अग्रवाल समाज अजमेर की वार्षिक पत्रिका अग्रदीप 2022 का विमोचन शनिवार को

अजमेर 30 सितम्बर ( ) अग्रवाल समाज अजमेर की वार्षिक पत्रिका अग्रदीप के 23वें अंक अग्रदीप 2022 का विमोचन समारोह 01 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 3ः30 बजे जनकपूरी गंज अजमेर में प्रसिद्ध समाज सेवी हुनमान दयाल बंसल (संरक्षक अग्रवाल समाज अजमेर व अध्यक्ष बंसल भगवानदास बसन्ती देवी सोसायटी रजि. अजमेर) के मुख्य आतिथ्य में रखा गया है।
यह जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा प्रकाषित कराई गई अग्रदीप स्मारिका में समाज के सभी सदस्यों का विवरण कई समाजोपयोगी लेख व अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रकाषित कराई गई है। उन्होने अग्रवाल समाज अजमेर की कार्यसमिति के संरक्षक मण्डल, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यो, आमन्त्रित सदस्यो, विषेष आमन्त्रित सदस्यों, क्षेत्रीय सचिवो (समूह संयोजको), महिला शाखा पदाधिकारियों, युवा शाखा पदाधिकारियों सहित अग्रवाल समाज अजमेर संस्था के सभी आजीवन सदस्यो से इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम सफल बनाने का आग्रह किया है।

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
अध्यक्ष, अग्रवाल समाज अजमेर
9414280962

error: Content is protected !!