गीतांजली कल्चरल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी अजमेर द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष 37वा श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन कनक श्री गार्डन, शास्त्री नगर शापिंग सेंटर के सामने, अजमेर मे किया जा रहा है ! इंडोर स्टेडियम मे निर्माण कार्य होने से पूजा यहा की जा रही है.
विधिवत पूजा का आरम्भ 1 अक्टूबर, 2022 शनिवार से किया जा रहा है और कोलकाता से आये पंडितों द्वारा महासप्तमी, महाअष्ट्मी व महानवमी की पूजा मॆं सुबह पुष्पांजलि, आरती व भोग का आयोजन किया जाएगा ! साथ ही दिन में विभिन्न खेल और हाउजी आदि होंगे ! शाम को संध्या आरती का भव्य एवं भाव विभोर करने वाले माता के दर्शन के सभी लाभ ले सकेंगे!
प्रांगण में महाअष्टमी व महानवमी की शाम संध्या आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ! महाअष्टमी की रात समाज के बच्चो एव कलाकारो द्वारा गीत व संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. महानवमी की रात मे कला अंकुर के कलाकारो द्वारा “कला अंकुर लाइव “ कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिसमे बांग्ला गाने और उन्ही धुनो पर गाए हिंदी बालीबुड के गानो का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया जाएगा.
विजय दशमी की सुबह मा दुर्गा का दर्पण विसर्जन होगा व महिलाओ द्वारा सिंदुर खेला होगा एव शाम को पूर्ण विसर्जन होगा.
पी के दास,
मो. 7568728656