सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर ही सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है–चौधरी

केकड़ी 2 अक्टूबर(पवन राठी) / शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से आज सुबह 10:00 बजे सब्जी मंडी स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती समारोह के मुख्य अतिथि कमलेश साहू चेयरमैन नगरपालिका केकड़ी के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए !
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी एडवोकेट ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर हमारे देश को आजादी दिलवाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नीति और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दिलाया तथा नगर पालिका चेयरमैन कमलेश साहू एवं अजमेर जिला महासचिव रतन पंवार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दुनिया को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया है इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री पार्क पर जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष संपत देवी जारोटियां , पूर्व ब्लाक कांग्रेशअध्यक्ष छोटू लाल कुमावत, धन्नालाल डसानिया ,सेवादल अध्यक्ष चेतन दास रेगर, पार्षद रामराज शर्मा, पार्षद, रमाकांत दाधीच, पार्षद श्रीमती संतोष देवी गोप्लान, दशरथ सिंह राठौड़ ,विनय पांड्या, सत्यनारायण चौधरी, मनीष कुमार नामा ,शंभू सिंह चौहान, अब्दुल वहीद ,राजेश मेघवंशी, सुरेश अजमेरा, शंकर साहू, ज्ञाता जैन , लादू माली ,कैलाश सैनी ,शरीफ मोहम्मद अंसारी सहित कहीं कांग्रेस जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!