*गांधी व शास्त्री जयंती मनाई*

केकड़ी 2 अक्टूबर (पवन राठी)
राजकीय उच्च माध्य विद्यालय सूंपा में शास्त्री व गांधी जयंती मनाईकार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ अध्यापक गोपाल लाल वैष्णव ने बताया कि आज के समारोह के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण जाट सरपंच विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण शर्मा कांग्रेस नेता सत्यनारायण खींची अध्यक्षता प्राचार्य श्यामसुंदर पारीक ने कीसुशील नारायण ने गीत साबरमती के संतवआराधना पींगोलिया ने गीत वैष्णव जन तो तेने कहिएबच्चों को बुलायाआरुषि वैष्णव ने महात्मा गांधी के जीवन परिचय पर भाषण दिया व सत्यनारायण की जी ने गांधी जी वशास्त्री जी पर अपना उद्बोधन दिया गोपाल लाल वैष्णव ने गांधीजी व शास्त्री जी के प्रेरक प्रसंग सुनाए प्राचार्य श्यामसुंदर पारीक ने गांधी जी व शास्त्री के जीवन से शिक्षा लेने पर अपने विचार रखे समारोह भानाराम किरण शर्मा शंकर लाल आराधना पींगोलिया चंचल राजबहादुर प्रियंका कुमावत उपस्थित रहे संचालन गोपाल लाल वैष्णव ने किया

error: Content is protected !!