केकड़ी 2 अक्टूबर(पवन राठी)
जैन अग्रवाल युवा परिषद के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया ।मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अमर चंद चोरुका,अध्यक्ष श्री नेमिनाथ मंदिर, कै सी जैन मंत्री आदिनाथ मंदिर, टीकम चन्द अध्यक्ष श्री पार्श्वनाथ मंदिर थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अनिल मित्तल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, ताराचंद जैन रामथला वाले ,महावीर जैन अजगरा वाले रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन अग्रवाल युवा परिषद के अध्यक्ष कमलेश जैन ने की । कार्यक्रम का स्वागत उदभोदन कोषाध्यक्ष कैलाश चंद रांटा ने किया । मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में केकडी ब्लॉक की प्रतिभाओ का सम्मान किया गया जिसमें कक्षा 10 की 12 ,कक्षा 12 की 20 प्रतिभाओं को तथा , इंजीनियर और विभिन्न सरकारी सेवाओं में नियुक्त 30 कुल 60 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। प्रतिभाओं को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया । पार्षद पदम रॉटा, उषा जैन,सरपंच सदारा गोविंद जैन,पत्रकार अनिल राठी का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंघल ने प्रतिभाओं को प्रेरित किया ओर समाज के लिए अनुकरणीय कार्य करने का आव्हान किया। विशिष्ट अतिथि अनिल मित्तल ने युवा प्रतिभाओं से आव्हान किया कि वर्तमान समय युवाओं का समय उन्हें इसी प्रकार अपनी प्रतिभा के दम पर परिवार, समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि रामगोपालजैन पिपलिया शिक्षा संयोजक ,अग्रवाल समाज चौरासी, विनोद जैन नेवटा वाले ,अध्यक्ष अग्रवाल युवा समाज चौरासी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन जैन अग्रवाल युवा परिषद के महामंत्री विनोद कुमार जैन ने किया। इस अवसर पर केकड़ी जैन समाज के गणमान्य नागरिक एवं जैन अग्रवाल युवा परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे।आभार अध्यक्ष कमलेश जैन मनोहरपुरा ने व्यक्त किया।
