लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में मनाया अहिंसा दिवस

केकड़ी 2 अक्टूबर(पवन राठी)०
अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अतिथि द्वारा की गई। संस्था के प्राचार्य एवं व्याख्याताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्था के व्याख्याता लालचंद साहू ने प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्म दिवस को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है तथा पूरा देश राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाता है। साहू ने गांधी जयंती हमेशा बापू के आदर्शो को याद दिलाती है गांधीजी की विचारों से केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लाखों लोग प्रभावित हैं और उनसे प्रेरणा लेते रहे हैं। व्याख्याता शंकर लाल मेघवंशी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि गांधी जयंती के दिन बापू को सम्मान करने के लिए देश भर में कार्यक्रम होते हैं उनके अनुशासित एवं संयमित जीवन पर प्रकाश डाला और उनके संघर्ष एवं विचारों के बारे में बताया। व्याख्याता केदार चौधरी ने सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम में विद्यार्थियों को गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया तो था हर तरफ उनके प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम की सुना कर बच्चों को भी गाने के लिए प्रेरित किया तथा उनसे जीवन में बहुत कुछ सीखने की सीख दी। अहिंसा दिवस कार्यक्रम के प्रभारी पहलाद कुमावत ने कहा कि समाज में किसी के साथ धर्म व जाति के आधार पर भेदभाव ना हो सबके साथ समान व्यवहार हो महिलाओं का सम्मान हो सब को न्याय मिले। गांधी जी ने भारतीय समाज में व्याप्त छुआछूत जैसी बुराइयों के प्रति लगातार आवाज उठाई तथा हरिजन उत्थान के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं अहिंसा दिवस मैं सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने गांधी जी की प्रिय भजन तथा गीतों को एक स्वर लहर में गाया। इस मौके पर लाल चंद साहू, शंकर लाल मेघवंशी ,केदार चौधरी, प्रह्लाद कुमावत, आशीष कुमार लक्षकार ,मुख्तार मोहम्मद ,चंद्र प्रकाश शर्मा, विक्रम सेन, दुर्गा लाल कुमावत, ओम प्रकाश शर्मा सहित मौजूद थे।

error: Content is protected !!