अजमेर मंडल पर महात्मा गांधी जयंती पर श्रमदान दिवस मनाया

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2022 रेलवे पर उनके स्वच्छता के प्रति संकल्प को पूर्ण करने के लिये 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा आयोजित कर जन जागरूकता अभियान चलाए गए। स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका सहित रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने सभी रेल अधिकारियों कर्मचारियों को इन महापुरुषों के आदर्शों के अनुरूप आचरण करने और स्वच्छता के प्रति सदैव सजग रहने का आह्वान किया। अजमेर स्टेशन पर रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रमदान किया।

इसी प्रकार मंडल के भीलवाड़ा, उदयपुर, मारवाड़ जंक्शन तथा आबूरोड सहित अन्य स्टेशनों व कार्यालयों में भी श्रमदान का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!