इंद्र ध्वज महामंडल विधान का भव्य समापन
विद्यासागर तपोवन में आज प्रात काल 6:30 बजे से कार्यक्रम का आगाज हुआ सर्वप्रथम श्री जी की शांति धारा गहन दोसी एवं उत्तम पाटनी परिवार ने की उसके पश्चात विधान का विधिवत समापन हुआ विश्व शांति महायज्ञ के माध्यम से सभी ने हवन क्रिया संपन्न की गुरु मां संगम मति माताजी ने विधान में बैठे हुए सभी लाभार्थियों को कहा कि बिना पुण्य के जीवन में धर्म करने का अवसर नहीं मिलता है इंद्र ध्वज महामंडल विधान करने का सौभाग्य बड़ी मुश्किल से मिलता है उसके पश्चात भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जिसमें श्री जी को रथ में विराजमान करने का पुण्य प्रदीप ऋषभ पाटनी परिवार को मिला अजय दोसी परिवार ने श्री जी के रथ के सारथी बनने का पुण्य प्राप्त किया जागृति मंच की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया जुलूस की शोभायात्रा विद्यासागर तपोवन से प्रारंभ हुई 13 बग्गी जिसमें अजय दोषी उत्तम पाटनी उदित बड़जात्या महावीर सोगानी राजीव जैन बाबूलाल छाबड़ा विनोद पाटनी आशा शुभम कमल होकर आदि परिवार विराजमान थे श्री जी के रथ के आगे जैन समाज के बंधु जय जयकार लगाते हुए चल रहे थे
भक्ति नृत्य प्रतियोगिता ढोलीडा ढोल रे का भव्य आयोजन
विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में रात्रि 8:30 बजे ढोलीडा ढोल रे भक्ति नृत्य गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस आयोजन में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया सूरत निवासी सोनम अजीत विनायका परिवार ने 1 ग्राम सोने की गिन्नी पुरस्कार में वितरित की सभी प्रतिभागी लहंगा चुन्नी और चनिया चोली ड्रेस में प्रभु की भक्ति में लीन हुए जागृति मंच के तत्वाधान में हुए इस आयोजन में अजमेर नगर के सभी पुरुष एवं महिला मंडल ने भाग लिया आज के आयोजन में कमल सोगानी परिवार का भी सम्मान किया गया जागृति मंच के विशाल अजमेरा विपिन चांदीवाल कमल बडजात्या अशोक अजमेरा माणक बड़जात्या सुनील जैन होकर आदि शामिल थे