समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में लगातार गोवांशो की सेवा
श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला अजमेर की पंचशील नगर इकाई द्वारा
लंपी स्कीन रोग से ग्रसित गोवंश को लगातार तीसरे दिन हराचारा अर्पण करते हुए वरिष्ठ सदस्य नवल छाबड़ा ने कहा कि अशक्त गोवंश की सेवा करके पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है जीवदया के लिए सेवा देने को समिति की सभी सदस्याए सदेव तत्पर है
पंचशील नगर इकाई की अध्यक्ष प्रीति गदिया एवम मंत्री श्वेता छाबड़ा के संयोजन में मीनू सोगानी,अनीता शाह,सौरभ शाह ,योगेश जी बाकलीवाल
,अंकित अजमेरा आदि के कर कमलों द्वारा आज गोवंश को चारा अर्पण किया गया
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगी पंचशील इकाई की सदसयाओ के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया आज लगातार उनचालीसवे दिन पोष्टिक हरे चारे की सेवा भेजी गई