अजमेर 07 अक्टूबर। सिद्ध रागिनी संस्था तत्वावधान में शनिवार 08 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे तबला गुरु अभिजीत मजुमदार की स्मृति में ताल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सूचना केंद्र के ओपन थिएटर में आयोजित किया जा रहा है।
संस्था से जुडे़ विष्णु अवतार भार्गव ने बताया कि ताल उत्सव कार्यक्रम में कलकत्ता से आमंत्रित अतानु चटर्जी सरोद वादन करेगें जिनके साथ अजमेर के मनप्रीत सिंह तबला संगत देगें।
श्री भार्गव ने बताया कि अजमेर के तबला गुरू मजुमदार के शिष्यों द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरस डेयरी अलवर के अध्यक्ष विश्राम गुर्जर उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम में आम जनता के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
मनप्रीत सिंह
9252211109