पिता बेटी का तालमेल दिखेगा रैंप वॉक में

अजमेर। हर बार अपने अनूठे कार्यक्रम के लिए मशहूर, नवरंग डांस एकेडमी इस बार भी नूर-ए-चांदनी सीजन 5 में भी कुछ नया और अनूठा करने जा रही हैं। एकेडमी की संचालिका और कोरियोग्राफर सपना टाक ने बताया कि 9 अक्टूबर 2022 रविवार को सूचना केंद्र, (खुला मंच) में आयोजित इस भव्य इवेंट अजमेर के इतिहास में पहली बार एक इवेंट पिता को समर्पित होगा। अजमेर के कुछ खास पिता अपने-अपने बेटे-बेटियों के साथ रैंप शेयर करेंगे और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर रैम्प वॉक करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम मे करवाचौथ की थीम पर महिलाएँ दुल्हन की वेशभूषा में रैम्प वॉक करेंगी एवं छोटे छोटे बच्चो के डांस इस कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन रविवार 9 अक्टूबर 2022 को सूचना केंद्र के खुले मंच में शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा

error: Content is protected !!