अग्रवाल समाज अजमेर की आमसभा व त्रिवार्षिक कार्यकारिणी की घोषणा रविवार को

अजमेर 8 अक्टुबर ( ) अग्रवाल समाज अजमेर की आमसभा (साधारण सभा की बैठक) 9 अक्टुबर रविवार को प्रातः 10ः30 बजे जनकपुरी, गंज अजमेर में अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी बैठक में संस्था की गत आमसभा का कार्यवाही विवरण पढ़ने के बाद महासचिव का प्रतिवेदन, अध्यक्षीय उद्बोधन, अध्यक्ष द्वारा वर्तमान कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा के बाद संस्था की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव के लिये मनोनीत निर्वाचन अधिकारी श्री रामचरण बंसल व श्री रमेशचंद मित्तल द्वारा नव निर्वाचित कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा व शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभ में संस्था के संरक्षक मंडल व वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वालित किया जायेगा इसके बाद आमसभा की कार्यवाही प्रारंभ होगी।
अग्रवाल ने अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक मंडल, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, आमन्त्रित सदस्यों, विशेष आमन्त्रित सदस्यों, क्षेत्रीय सचिव (समूह संयोजकों), महिला व युवा शाखा सहित अग्रवाल समाज अजमेर संस्था के सभी आजीवन सदस्यों से इस कार्यक्रम में आवश्यक रूप से समय पर शामिल होने का आग्रह किया है।

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
अध्यक्ष, अग्रवाल समाज अजमेर
मो 941428092,7891884488

error: Content is protected !!