गो शाला की मिट्टी हेतु केकड़ी पंहुचे संत

केकडी 9 अक्टूबर(पवन राठी)
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा गौशाला के द्वारा 7 मंजिल की सुरभि शक्ति पीठ गौशाला का निर्माण साबरमती तट गांधीनगर गुजरात में 26 अक्टूबर से 4 नवंबर 2022 तक शिलान्यास समारोह एवं गो भक्ति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा श्री सुरभि शक्तिपीठ शिलान्यास में देश की 5252 गौशालाओं की मिट्टी इकट्ठा कर के निर्माण में काम ली जाएगी इसी क्रम में आज बढ़ते कदम गोशाला संस्थान केकड़ी पर गौ माता की विधि विधान से पूजा करके गौशाला की मिट्टी एक कलश में भरकर पूजा अर्चना की गई यह मिट्टी श्री सुरभि शक्तिपीठ के निर्माण में काम में ली जाएगी इस अवसर पर संस्थान के सभी सदस्यों ने गौ माता की विधि विधान से पूजा करके मिट्टी संग्रहण का कार्य में सहयोग किया इस अवसर पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा गौशाला की ओर से आयो है पंडित वह आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा श्री सुरभि शक्ति पीठ के बारे में विस्तृत रूप से बताया बताया कि भगवान कृष्ण के 5252 वह “वर्ष पर अनुष्ठान पूर्वक 5252 तुलसी शालिगराम विवाह मंगल महोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन संत महात्माओं की पावन सानिध्य एवं 5252 श्री राधा दामोदर उपासक दंपतियों के यजमान तक में 4 नवंबर 2022 को श्री सुरभि शक्ति पीठ साबरमती तक गांधीनगर में संपन्न होगा तथा इस मांगलिक कार्यक्रम में बढ़ते कदम गोशाला संस्थान के सभी सदस्यों को आमंत्रित करते हुए निमंत्रण दिया गया।

error: Content is protected !!