प्रगतिशील राजपूत सभा, अजमेर द्वारा 23 वॉ वैवाहिक परिचय सम्मेलन

प्रगतिशील राजपूत सभा, अजमेर द्वारा आज दिनांक 09.10.2022 (रविवार) को श्री चामुण्डा माता मन्दिर, पुलिस चौकी के सामने, पुष्कर रोड़, अजमेर परिसर में 23 वे वैवाहिक परिचय सम्मेलन | का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि श्री जगदीश सिंह जी मेड़तिया, सेवानिवृत न्यायाधिश द्वारा मातेश्वरी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर परिचय सम्मेलन को प्रारम्भ किया गया । मुख्यअतिथि एवं अन्य उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। दोपहर 01.00 बजें से 02.00 बजे तक 16 मेघावी छात्र / छात्रओं का सम्मान किया गया। इसके पश्चात् दोपहर 02.00 बजें से 05.00 बजे तक विवाह योग्य 232 युवक/युवतीयों ने अपना | परिचय दिया जिसमें 127 युवकों ने एवं 105 युवतीयों ने मंच पर अपनी उपस्थित दर्ज कर रजिस्ट्रशन करवाया गया। उक्त परिचय सम्मेलन में 05 जोड़ों ने आगामी बसंत पचंमी को होने वाले वैवाहिक सम्मेलन हेतु पंजिक्रत करवाया। मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री मेडतिया सहिब सभा | के संरक्षक श्री प्रताप सिंह जी चौहान, श्री बाबू सिंह जी पंवार, सभा अध्यक्ष श्री मदन सिंह जी चौहान श्री चामुण्डा माता मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री नन्द सिंह जी राठौड़, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमति सीता कॅवर, वैवाहिक अध्यक्ष श्रीमति सीमा कंवर चौहान, सभा के वरिष्ठ उपाअध्यक्ष श्री रामसिंह जी निवार्ण, सभा के महामंत्री श्री मुकेश सिंह जी भाटी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधन कर प्रगतिशिल राजपूत सभा अजमेर की प्रगति एवं समाज हित में वार्षिक कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। मंच संचालन सर्वश्री शंकर सिंह राठौड़ एव श्री भंवर सिंह राठौड़ एवं श्री राजेन्द्र सिंह पडियार ने किया। इस परिचय सम्मेलन में बड़ी संख्या में परिवार सहित युवक/युवतीयॉ एवं समाज बन्दुओं ने भाग लिया ।

(भंवर सिंह राठौड़) मिडिया मंत्री प्रगतिशील राजपूत सभा अजमेर। 9251528015

error: Content is protected !!