अजमीढ़ जयंती पर हुए विविध आयोजन

केकड़ी 9 अक्टूबर(पवन राठी) श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी के तत्वावधान में महाराजा श्री अजमीढ़ जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी के अध्यक्ष गोपाल चंद सारड़ीवाल ने बताया की महाराजा अजमीढ़ जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वर्णकार समाज अजमेर जिला देहात स्वर्णकार समाज अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कांदला, अध्यक्षता श्री मेढ़ स्वर्णकार समाज, केकड़ी अध्यक्ष गोपाल चंद सारड़ीवाल, मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी विशिष्ट अतिथि चतुर्भुज जी रुणवाल, सत्यनारायण जवड़ा, तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश डसानिया, समाजसेवी विजय कुमार जवड़ा, कैलाश जी खत्री कादेरा, रहे। शोभायात्रा से पूर्व दीपक की बोली ओमप्रकाश जी डसानिया के बगी को बोली भागवत लाम्बा, प्रथम घोड़ी की बोली गोविंद स्वरूप जी जवड़ा, दितीय घोड़ी की बोली मुकेश जी रुणवाल के रही समाज के कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान स्वर्णकार समाज व्यायाम शाला द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा में स्वर्णकार समाज के सभी महिला पुरषों व बच्चो भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण मालिंदिया ने किया।

error: Content is protected !!