श्री अमरापुर सेवा घर में निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र के कंप्यूटर का प्रथम ग्रुप के पूर्ण होने पर प्रमाण-पत्र वितरित

अजमेर 09 अक्टूबर। अजमेर प्रगति नगर कोटडा स्थित ताराचंद हुँदलदास खानचंदानी सेवा ट्रस्ट के श्री अमरापुर सेवा घर में निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र कंप्यूटर कोर्स के 3 माह के प्रथम ग्रुप का कोर्स पूर्ण होने पर उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षणार्थियों को संस्था संरक्षक व अमेरिका से आए अमोलक खानचंदानी व धर्मपत्नी गीता खानचंदानी और परिवार सहित संस्था अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 3 महीने में सफलतम कंप्यूटर कोर्स करने पर 15 छात्र छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें सर्वश्रेष्ठ तीन प्रशिक्षार्थी हर्षिता गोरानी, चंद्रा केसवानी, सुनील सोनी को उपहार भी भेट किये व भगवती सैनी, निकिता छतलानी, हर्ष छतलानी, सम्राट सावलानी, सीमा जनवाणी, अशोक कुमार, गरिमा, हिमांशी, त्रिलोक चंदानी, पलक, नेहा बैरवा, नमन सारस्वत, लक्षिता छतलानी को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अमोलक खानचंदानी ने कहा कि, बच्चें लक्ष्य बनाकर आगे बढेगें तो किसी भी मुकाम तक पहुंचना असम्भव नहीं है, छोटे-छोटे गोल बनाकर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करे।
इस अवसर पर श्री अमरापुर सेवा घर के महासचिव हरी चन्दनानी ने, उपस्थित बच्चों से उपस्थित बच्चों से प्रशिक्षक संजय शर्मा प्रशिक्षत सर्वक्षेष्ठ तीन विद्यार्थियों से कंप्यूटर कोर्स सीखने के बाद उनके अनुभव के बारे में जानकारी ली।
धन्यवाद देते हुए सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि दीपावली के अवकाश के बाद 01 नवम्बर से कम्प्यूटर कोर्स का द्वितीय ग्रुप प्रांरभ किया जायेगा। जिसके आवेदन पत्र निशुल्क आश्रम से प्राप्त किये जा सकते है
इस अवसर पर कार्यक्रम पूनम खानचंदानी उपाध्यक्ष दिनेश मूरजानी, कोषाध्यक्ष सुनील खानचंदानी, सचिव जी,डी वरदानी, सचिव रमेश मेघानी, हरीराम कोडवानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, रमेश टिलवानी ने अमेरिका से आये अमोलक खानचंदानी का अजमेर आगमन पर स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान झूलेलाल, स्वामी हिरदाराम साहिब और ताराचंद हुन्दलदास खानचंदानी के चित्रों पर दीपप्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर किया।
शंकर बदलानी
सचिव
9251003143

error: Content is protected !!